PM Modi का वो प्लान जो China को निपटा देगा| Sushant Sinha
Updated Feb 28, 2023, 09:34 AM IST
देश में मोबाइल फोन बनाने की रफ्तार देश में बीते 8 सालों में बढ़ी है । उसी मेक इन इंडिया कैम्पेन के कारण जिसका विरोध विपक्षी दल अक्सर करते रहते हैं । मेक इन इंडिया के कारण ही भारत अब सेकेंड लार्जेस्ट मोबाइल फोन मैन्युफैक्चरर बन चुका है जिससे चीन की टेंशन भी बढ़ गई है.