PM Modi के खिलाफ विवादित बयान देने वाले Congress नेता Raja Pateria गिरफ्तार

Congress नेता अपने विवादित बयानों से बाज़ नहीं आ रहे हैं. हाल ही में कांग्रेस अध्यक्ष Kharge ने PM Modi की तुलना रावण से की थी और अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री Raja Pateria ने PM Modi को लेकर विवादित बयान दे डाला. हालांकि उन्हें पन्ना पुलिस ने इस बयान की वजह से गिरफ्तार भी कर लिया.