PM Modi के विवादित Documentry के पीछे अंतरराष्ट्रीय साजिश ? Amit Shah से जांच की मांग | Hindi News
India The Modi Question: 'इंडिया: द मोदी क्वेश्चन' डॉक्यूमेंट्री पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब इस डॉक्यूमेंट्री के पीछे अंतरराष्ट्रीय साजिश की जांच की मांग की जा रही है. दरअसल, ऑल इंडिया बार एसोसिएशन (यानी एआईबीए) ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को एक चिट्ठी लिखी है. इसमें उन्होंने बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री 'इंडिया: द मोदी क्वेश्चन' में 'अंतरराष्ट्रीय साजिश के एंगल' की 360 डिग्री जांच की मांग की है.#modidocumentry#timesnownavbharatoriginals#tnnoriginals
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited