प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर फ्रांस जा रहे हैं। वैसे तो फ्रांस हिंसा की आग में जल रहा है लेकिन उसे पीएम मोदी के दौरे से बहुत उम्मीदें हैं। पीएम मोदी की आगवानी भी फ्रांस ऐतिहासिक तौर पर कर रहा है। वहीं पीएम मोदी के फ्रांस दौरे से चीन और पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है। पीएम मोदी के दौरे का रणनीतिक महत्व भी काफी है। भारत अमेरिका, फ्रांस और रूस के साथ मिलकर चीन और पाक के नापाक इरादों पर लगाम लगा सकेगा।