PM Modi France Visit: ये यात्रा भारत को पहुंचाएगी बुलंदियों पर

PM Modi France Visit | ये यात्रा भारत को पहुंचाएगी बुलंदियों पर. पीएम मोदी अगले सप्ताह France की यात्रा पर जाने वाले हैं. इस यात्रा में भारत और फ्रांस के बीच कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होने वाली है. French President Emmanuel Macron के साथ वे द्विपक्षीय वार्ता में Defenced, Space,और नए क्षेत्र में भी सहयोग के लिए चर्चा करेंगे. तेजी से उभरती तकनीक और रक्षा से जुड़े विषयों पर चर्चा करेंगे.

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited