PM Modi की ताकत देख G-20 से पहले घुटनों के बल आया China !

9-10 सितंबर को नई दिल्ली में G-20 सम्मेलन है. इस सम्मेलन पर पूरी दुनिया की नजरें टिकी हैं. बता दें कि हाल में ही चीन ने एक विवादित नक्शा जारी किया जिसका भारत समेत रूस और कई देशों ने विरोध किया.चीन की चौतरफा आलोचना हुई. अब G-20 से ठीक पहले चीन भारत के आगे घुटनों के बल आ गया है.