PM Modi ने G-20 Summit में Bangladesh की PM Sheikh Hasina को क्यों बुलाया था?
PM Modi ने G-20 Summit में Bangladesh की PM Sheikh Hasina को क्यों बुलाया था? जी 20 समिट में भारत ने बांग्लादेश को भी विशेष अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया था और पीएम मोदी ने बहुत गर्मजोशी से उनका स्वागत किया था. 8 सितंबर को पीएम नरेंद्र मोदी ने जिन तीन देशों के राष्ट्राध्यक्षों के साथ अपने आवास पर द्विपक्षीय बैठक की, उनमें मॉरिशस और अमेरिका के साथ बांग्लादेश का नाम भी शामिल था. जी-20 समिट में सबका ध्यान इस ओर गया कि बांग्लादेश एकमात्र पड़ोसी देश था, जिसे भारत ने जी-20 में बैठक में इतना महत्व दिया. जी-20 समिट से पहले दक्षिण अफ्रीका के जोहानिसबर्ग में ब्रिक्स समिट में बांग्लादेश को बुलाया गया था. जबकि बांग्लादेश न तो ब्रिक्स का सदस्य है और न ही जी-20 का लेकिन दोनों अहम ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर उसे विशेष अतिथि के रूप में भारत ने आमंत्रित किया गया.
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited