ट्रेन के एसी कोच में गंदी चादर और कंबल की धुलाई और कैटरिंग में अब लापरवाही नहीं चलेगी। इन सेवाओं के लिए निकाले जा रहे टेंडर प्रोसेस पर रेलवे बोर्डने सख्त रुख अख्तियार किया है। बोर्ड ने साफ तौर पर कहा है कि चादर और कंबल की धुलाई, सफर के दौरान ट्रेनों की सफाई और कैटरिंग का ठेका अब छह महीने से ज्यादा समय के लिए न दिए जाएं।