कनाडा ने सीधे तौर पर भारत का नाम निज्जर की हत्या में लिया है। इसे एक उकसावे वाला कदम माना जा रहा है। ऐसे में सवाल ये उठ रहा है कि भारत सरकार अब क्या एक्शन उठाने वाली है। नई दिल्ली में सियासी सरगर्मियां भी तेज हो गई हैं। विदेश मंत्री एस जयशंकर सुबह-सुबह प्रधानमंत्री मोदी से मिलने पहुंचे। सूत्रों के मुताबिक दोनों नेताओं ने कनाडा मुद्दे पर चर्चा की और आगे की रणनीति पर भी बात हुई। भारत का अगला कदम क्या होगा इस पर भी चर्चा हुई। इसके अलावा एक और हाई प्रोफाइल बैठक हुई है जिसमें भी कनाडा मुद्दा ही छाया रहा। यह बैठक हुई गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल की।