PM Modi on Election Result : 3 राज्यों में धमाकेदार जीत के बाद PM Modi ने क्या कहा ?

राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और तेलंगाना के चुनाव नतीजों के बाद पीएम मोदी ने बीजेपी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस समेत विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला। पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि इस चुनाव में समाज को जातियों में बांटने की खूब कोशिश हुई, लेकिन मैं लगातार कह रहा था कि मेरे लिए देश में चार जातियां ही सबसे बड़ी जातियां हैं. ये हैं हमारी नारी शक्ति, युवा शक्ति, किसान और गरीब परिवार। इन चार जातियों को सशक्त करने से ही देश सशक्त होने वाला है. आज बड़ी संख्या में ओबीसी और आदिवासी इसी जाति में आते हैं।