PM Modi का वो कौन सा Plan है जिसने बढ़ाई चीन की टेंशन !

देश में मोबाइल फोन बनाने की रफ्तार देश में बीते 8 सालों में बढ़ी है । उसी मेक इन इंडिया कैम्पेन के कारण जिसका विरोध विपक्षी दल अक्सर करते रहते हैं । Make In India के कारण ही भारत अब सेकेंड लार्जेस्ट मोबाइल फोन मैन्युफैक्चरर बन चुका है.