PM Modi ने कैसे Rahul Gandhi के घर को 'संवारा'? | Sushant Sinha| Hindi News
अमेठी की फैक्ट्री में आज की डेट में सेना के लिए AK 203 राइफल्स बनाई जा रही है। और दो महीने बाद AK 203 राइफल्स की पहली खेप सेना को मिल जाएगी। 2007 में सेना को आधुनिक हथियार मुहैया कराने के लिए अमेठी फैक्ट्री की नींव रखी गई थी। नींव राहुल गांधी ने रखी थीलेकिन सेना के लिए हथियार तब बनने शुरू हुए जब मोदी ने 2019 में AK-203 बनाने के लिए शिलान्यास किया.#timesnownavbharatoriginals#tnnoriginal
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited