PM Modi ने लिखा Sania Mirza को खत, पढ़कर इमोशनल हुईं Tennis Star
पिछले दिनों Sania Mirza ने प्रोफेशनल टेनिस को अलविदा कह दिया था. जब उन्होंने प्रोफेशनल टेनिस को अलविदा कहा तो कई बड़ी हस्तियों ने उन्हें अपनी शुभकामनाओं से नवाज़ा. वहीं, प्रधानमंत्री Narendra Modi ने भी खत लिखकर Sania Mirza को उनके शानदार करियर के लिए बधाई दी थी. अब सानिया मिर्जा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खत का जवाब दिया है. दरअसल, उन्होंने खत लिखकर पीएम मोदी का शुक्रिया अदा किया है.#pmmoditosaniamirza#tennisstarsaniamirza#timesnownavbharatoriginals#tnnoriginals..
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited