PM Modi Security Breach करने वाले बच्चे ने कर दिया बड़ा खुलासा | Hindi News
12 जनवरी को PM Narendra Modi की सुरक्षा में एक बड़ी चूक की घटना सामने आई थी. Karnataka की Hubli में पीएम मोदी जब एक रोड शो कर रहे थे. उसी दौरान एक बच्चा उनकी सुरक्षा घेरा तोड़कर अचानक उनके सामने आ गया और उन्हें माला पहनाने की कोशिश की. हालांकि, सुरक्षाकर्मियों ने बच्चे को तुरंत बाहर निकाल दिया और उसे पीएम से दूर ले गए. बाद में स्थानीय पुलिस ने बच्चे को पकड़ा. इस घटना को पीएम मोदी की सुरक्षा में एक बड़ी चूक मानी गई. पीएम मोदी तक माला लेकर जाने वाले बच्चे की अब पहचान कर ली गई है.#pmmodisecuritybreach#pmmodisecuritybreachinhugli#rajivgandhi#timesnownavbharatoriginals#tnnoriginals
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited