PM Modi Speech in New Parliament: PM मोदी बोले- 'मिच्छामी दुक्कड़म', जानें इसका मतलब ?

PM Modi Speech in New Parliament: संसद के विशेष सत्र का आज दूसरा दिन है. नए संसद भवन में आज पहली बार लाकसभा की कार्यवाही हुई. इस नये संसद भवन में प्रधानमंत्री ने बोलते हुए सभी सांसदों का अभिनंदन किया. पीएम मोदी ने आगे कहा कि ये समय अतीत की हर कड़वाहट को भुलाने का समय है. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने एक खास शब्द का इस्तेमाल किया मिच्छामी दुक्कड़म..इस वीडियो में हम यही जानेंगे कि इसका मतलब है क्या ?