PM Modi के US दौरे के बीच Russia ने India पर दिया बड़ा बयान
Updated Jun 21, 2023, 05:48 PM IST
PM Modi अभी अमेरिका दौरे पर हैं.इस बीच, भारत में रूस के राजदूत डेनिस एलिपोव ने भारत को लेकर एक बड़ा बयान दिया है.भारत रूसी राजदूत डेनिस एलिपोव ने कहा कि रूस भारत को मांग के हिसाब से तेल देता रहेगा.देखें उन्होंने और क्या कहा?