प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ऐतिहासिक अमेरिका दौरा भले ही समाप्त हो गया हो लेकिन इस दौरे की खबरें सुर्खियों में बनी हुई हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका में रह रहे प्रवासी भारतीयों के साथ रोनाल्ड रीगन हॉल में एक कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम की शुरआत में दोनों देशों के राष्ट्रगान गाए गए।#pmmodiinamerica#modiamericavisit#marymillben#hindinews#topnews#latestnews#timesnownavbharatoriginals#tnnoriginals..