PM Modi US Visit से पहले आया अमेरिका का आया बड़ा बयान. US State Department spokesman Matthew Miller ने अपने बयान में कहा है कि भारत के साथ हमारी साझेदारी सबसे अहम है. हम भारत के साथ कई क्षेत्रों में मिलकर काम कर रहे हैं और हिंद प्रशांत महासागर क्षेत्र को मुक्त, समृद्धि और आत्मनिर्भर रखने में भारत की अहम भूमिका है. पीएम नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा को लेकर पूरे अमेरिका में उत्साह है. पीएम के स्वागत के लिए जोरदार तैयारियां हो रही है. राष्ट्रपति Joe Biden के आमंत्रण पर पीएम मोदी अमेरिका जा रहे हैं. 22 जून को पीएम मोदी अमेरिकी संसद के संयुक्त सदन को संबोधित करेंगे और 22 जून को ही राष्ट्रपति आवास में स्टेट डिनर में शामिल होंगे. अमेरिकी अधिकारी लगातार पीएम मोदी के अमेरिका आगमन को लेकर उत्साहजनक प्रतिक्रिया दे रहे हैं.#pmmodiusvisit#pmmodi#pmmodiaddressuscongress#joebiden#matthewamiller#whitehouse#timesnownavbharatoriginals#tnnoriginals