PM Modi की मां हीराबेन की लंबी उम्र के लिए काशी में महामृत्युंजय जाप |Varanasi News
Updated Dec 29, 2022, 05:45 PM IST
PM Modi के संसदीय क्षेत्र Varanasi में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री की मां हीराबेन के स्वास्थ्य की कामना के लिए हवन पूजन किया। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी की मां की लंबी उम्र के लिए महामृत्युंजय का पाठ किया गया.#TimesNowNavbharatOriginals#TnnOriginal