2024 के लिए नरेंद्र मोदी इस वक्त फास्ट फॉरवर्ड मोड में आ गए हैं पिछले कुछ दिनों से जिस रफ्तार से नरेंद्र मोदी काम कर रहे हैं, बैक टू बैक बड़ी बड़ी बैठकें कर रहे हैं उससे यही लग रहा है कि विपक्ष जब तक अपना गेम प्लान बनाएगा तब तक नरेंद्र मोदी गेम ओवर कर चुके होंगे।विपक्ष जहां तारीख तय करने में ही फंसा है उतने में नरेंद्र मोदी ने टारगेट तय कर रहे हैं, नरेंद्र मोदी ने अपने मंत्रियों को टारगेट दे दिया कि वो सरकार के 9 साल का काम 9 महीने में बताएं, उधर विपक्ष की बैठक की तारीख और वेन्यू ही सेट नहीं हो पा रहा.