China के राष्ट्रपति Xi Jinping का एक बार फिर राष्ट्रपति बनना लगभग तय माना जा रहा है.चीन की कम्युनिस्ट पार्टी ने राष्ट्रपति जिनपिंग के लिए रिकॉर्ड तीसरे कार्यकाल पर मुहर लगाने के मकसद से 16 अक्टूबर को बैठक का आगाज़ किया. पार्टी का ये सेशन पांच साल में एक बार आयोजित किया जाता है जो हफ्ते भर चलता है. बता दें कि चीन में बीते तीन दशक से ये परंपरा देखी गई है कि टॉप लीडर अपने पद से 10 साल बाद हट जाता है लेकिन इस बार ये रिवाज टूटना तय माना जा रहा है.इस वीडियो में हम आपको बताएंगे कि PM Modi के कद के आगे जिनपिंग कहां टिकते हैं ?#TimesNowNavbharatOriginals#TNNOriginals