इन दिनों सोशल मीडिया पर एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है जिसमें एक बुजुर्ग किसान बस पर लगी प्रधानमंत्री Modi की तस्वरी देखकर उसे चूम लेता है.इतना ही नहीं वो इस तस्वीर से बातें करने लगाता है.मानों पीएम मोदी साक्षात उसके सामने मौजूद हों. ये तस्वीर दक्षिण भारत के उस कर्नाटक से सामने आई है जहां हाल ही में विधानसभा चुनाव होने हैं