PM Modi और Virat Kohli से क्यों डरता है पूरा Pakistan ?

पाकिस्तान ने बीते दिनों 80 भारतीय मछुआरों को जेल से रिहा किया। इनमें से कई मछुवारे कुछ महीनों से कुछ कई सालों से पाकिस्तान की जेलों नें कैद थे। पाकिस्तान से जेलों से रिहा किए गए मछुवारों मे गुजरात के पोरबंदर जिले के रहने वाले धर्मेश भाई वाला भी शामिल थे। पाकिस्तान की जेल से रिहा होने के बाद पोरबंदर आने के बाद उन्होंने कई चौंकाने वाली बात कही है।