PM Narendra Modi के 9 साल पूरे होने पर BJP का मेगाप्लान क्या?

PM Narendra Modi के 9 साल पूरे होने पर BJP का मेगाप्लान बनाया है. चार राज्यों में इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव और 2024 के लोकसभा चुनाव के आहट के बीच बीजेपी इसका जश्न बड़े पैमाने पर मनाने की तैयारी कर रही है. बीजेपी अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी है क्योंकि वह पीएम मोदी को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना चाहती है. इस दौरान पीएम मोदी आगामी लोकसभा चुनाव अभियान का आगाज भी करेंगे. नरेंद्र मोदी ने पहली बार 26 मई 2014 और दूसरी बार 30 मई 2019 को पीएम पद की शपथ ली थी.