PM Narendra Modi का विरोध करने वाले मुस्लिम सांसदों की भारतीय नेता Atif Rasheed ने बोलती बंद कर दी. पीएम मोदी अमेरिकी संसद के संयुक्त सत्र को भी संबोधित करने वाले हैं और इसे लेकर अमेरिकी सांसदों और लोगों में बहुत उत्साह है. लेकिन इस सत्र से पहले अमेरिका की दो मुस्लिम सांसदों Ilhan Omar और Rasheeda Talib ने पीएम मोदी के संबोधन का बहिष्कार करने की घोषणा की है.