PM Narendra Modi की लीडरशीप में भारतीय राजनीति में जिस तेजी से BJP का विस्तार हो रहा है उतनी ही तेजी से यह पार्टी पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बन रही है. पीएम मोदी की अगुवाई में 2014 में मिली जीत ने पार्टी में दम भर दिया और इसके बाद इसका विजय रथ आगे ही बढ़ता जा रहा है. ऐसे में इस पार्टी के बारे में सबकुछ जानने की लोगों में दिलचस्पी रहती है. कई देशों के सांसदों, नेताओं और विदेश नीति विशेषज्ञ बीजेपी को समझने के लिए चार मार्च को पार्टी मुख्यालय पहुंची और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात हुई. इस मौके पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी एबॉट भी शामिल रहे. नड्डा ने सभी मेहमानों को पार्टी के 'Know BJP' अभियान के तहत बीजेपी के बारे में बताया।