PM Narendra Modi की मां का Heeraben का अल सुबह अहमदाबाद के निजी अस्पताल में निधन हो गया. पीएम मोदी ने मां हीराबा को मुखाग्नि दी. पीएम की मां की मृत्यु से पूरा देश शोक में डूबा हुआ है. पीएम मोदी की मां के निधन के बाद जनसंघ के विधायक रहे और बीजेपी के सबसे उम्रदराज कार्यकर्ता नारायण उर्फ Bhulai Bhai ने मीडिया को एक ऐसा किस्सा सुनाया है, जिससे इस बात का पता चलता है कि पीएम मोदी की मां की एक हां ने कैसे बालक नरेंद्र को पीएम नरेंद्र मोदी बना दिया.#PMModiMotherDied#Hiraben#PmModi#BjpOldWorkerBhulai Bhai#TimesNowNavbharatOriginals#TnnOriginals