PM Narendra Modi की मां Heeraben को लोग इस वजह से पुकराते थे डॉक्टर के नाम से
PM Narendra Modi की मां का Heeraben का अल सुबह अहमदाबाद के निजी अस्पताल में निधन हो गया. पीएम मोदी ने मां हीराबा को मुखाग्नि दी. पीएम की मां की मृत्यु से पूरा देश शोक में डूबा हुआ है. पीएम मोदी का मां हीरा बा के प्रति प्रेम और सम्मान जगजाहिर है. वे अक्सर अपनी मां की बातों को याद किया करते हैं. उन्होंने कई कार्यक्रमों में हीराबेन का जिक्र भी किया और पुराने दिनों को याद करके कई बार वे भावुक भी हो जाते थे. दरअसल, हीराबेन उर्फ हीराबा का जीवन संघर्षों से भरा रहा है.
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited