PM Narendra Modi के डिनर के लिए Jil Biden ने की थी ये खास तैयारी!

PM Narendra Modi के डिनर के लिए Jil Biden ने की थी ये खास तैयारी. 21 जून को राष्ट्रपति जो बाइडेन और अमेरिका की प्रथम महिला जिल बाइडन ने पीएम मोदी के लिए व्हाइट हाउस में प्राइवेट डिनर का आयोजन किया. बताया गया है कि पीएम के लिए जो बाइडेन की पत्नी जिल बाइडन खुद शेफ के साथ डिनर तैयार करने में लगी रहीं. पीएम मोदी लंबे समय से बाजरे की खेती और इसे भोजन में शामिल करने पर जोर देते रहे हैं, इसलिए जिल बाइडेन ने उनके मेन्यू में बाजरे से बनी चीजों को भी शामिल किया था.

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited