PM Narendra Modi इस तरह करते रहते हैं Kashi की ब्रांडिंग ?
PM Narendra Modi का अपने संसदीय क्षेत्र Varanasi से काफी लगाव है. वे अपने संसदीय क्षेत्र में विकास की गंगा बहाने और इसे समृद्ध बनाने के लिए अक्सर कई तरह की परियोजनाओं की सौगात देते रहते हैं, वहीं ब्रांड बनारस को दुनियाभर में चमकाने में भी कोई कसर नहीं छोड़ते. वे अक्सर देश-विदेश में अक्सर अपने भाषणों में बनारस की चीजों का जिक्र करना नहीं भूलते हैं और कई मंच से काशी की ब्रांडिंग करते हैं. इसी दौरान उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र बनारस की दिल खोलकर तारीफ की. बनारसी कचौड़ी, लौंगलता और लस्सी से लेकर पान तक का जिक्र कर न केवल बनारस के साथ अपना लगाव जाहिर किया बल्कि उसे एक बार फिर से चर्चा में ला दिया।
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited