PM Narendra Modi का Kerala में जलवा, Congress और वामपंथियों की नींद उड़ाएगा!

केरल वामपंथ का पहला और शायद आखिरी गढ़ है। देश में पहली बार गैर कांग्रेसी सरकार केरल में ही बनी थी। केरल में वामपंथी दलों का अच्छा खासा प्रभाव रहा है जो अब भी कायम है। वहीं बीजेपी के लिए केरल में खाता खोलना भी मुश्किल रहा है। केरल में बीजेपी और वामपंथी दलों का टकराव कई बार हिंसक हो चुका है। ऐसे में पीएम मोदी के केरल दौरे से जो तस्वीरें सामने आ रही हैं उससे केरल की विजयन सरकार की पेशानी पर बल ज़रूर पड़ गए होंगे।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited