PM Narendra Modi की लोकप्रियता के पीछे Man Ki Baat की क्या है भूमिका ?

PM Narendra Modi की लोकप्रियता के पीछे क्या Man Ki Baat भूमिका है? New York Times में Mujib Mashal ने एक लेख लिख कर यह दावा किया है कि पीएम मोदी की लोकप्रियता की एक बड़ी वजह उनका रेडियो शो 'मन की बात' है. पीएम मोदी हर रविवार मन की बात करते हैं और हाल ही में इस कार्यक्रम के 100 एपिसोड पूरे हो चुके हैं. मुजीब मशाल ने अपने लेख में लिखा कि मन की बात कार्यक्रम स्थानीय लोगों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जुड़ने का मौका देता है हर महीने प्रसारित होने वाले इस कार्यक्रम में पीएम मोदी देश में हो रहे हर छोटे-बड़े सकारात्मक बदलावों के बारे में बात करते हैं.