PM Narendra Modi की लीडरशीप में भारत की विदेश नीति और कूटनीति इस तरह मजबूत हुई है कि China –Pakistan भारत के आगे झुक गए हैं. जबकि कल तक यही दोनों देश भारत को बात-बात पर आंखे दिखाया करते थे. ये दोनों देश ऐसी दोस्ती का राग अलाप रहे थे जिससे भारत पर चौतरफा दबाव बनाया जा सके. लेकिन वक्त ने ऐसा पासा पलटा कि अब एक देश कोरोना की वजह से हांफ रहा है तो दूसरा भूखमरी और कंगाली की वजह से कटोरा लेकर यहां से वहां भीख मांग रहा है. लेकिन इस दौर में भारत दुनिया के नक्शे पर चमकता सितारा बनकर उभर रहा है और दुनिया पीएम मोदी के लीडरशीप को सलाम कर रही है.#pmnarendramodi#indiandeplomacy#timesnownavbharatoriginals#tnnoriginals