PM Narendra Modi से दोस्ती की बात कहकर क्या इस वजह से पलटे Pakistani PM Shehbaz Sharif ? | Hindi News
Pakistani PM Shehbaz Sharif पल-पल रंग बदल रहे हैं. पहले वे पीएम मोदी के साथ बातचीत करने की अपील करते हैं, दूसरे ही पल इस बात से मुकर जाते हैं. उनका ऑफिस सफाई देने लग जाता है और शरीफ के बयान को सिरे से नकार दिया जाता है. पाकिस्तान के प्रधानंत्री कार्यालय ने अपनी सफाई में कहा कि जब तक जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 बहाल नहीं होगा, तब तक भारत के साथ कोई बातचीत नहीं होगी. आखिर क्यों शाहबाज शरीफ ने पहले बातचीत का न्यौता भेजा और कुछ ही घंटों बाद उससे पलट गए?#shehbazsharif#pakistanipmshehbazsharif#timesnownavbharatoriginals#tnnoriginals
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited