PM Narendra Modi के मन में कैसे आया Sengol को संसद में स्थापित करने का ख्याल?

PM Narendra Modi के मन में कैसे आया Sengol को संसद में स्थापित करने का ख्याल? इसके पीछे की एक कहानी है. एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक Renowned dancer Padma Subramaniam ने 15 अगस्त 2021 को सेंगोल को लेकर एक पत्र प्रधानमंत्री कार्यालय को लिखा था. अखबार ने संस्कृति मंत्रालय के सूत्रों के हवाले से लिखा है कि पद्मा सुब्रमण्यम ने चिट्ठी में मई 2021 में तमिल मैगजीन 'तुगलक' में छपे एक आर्टिकल का जिक्र किया था. इस लेख में उस समारोह के बारे में बताया गया था जब 1947 में भारत के पहले पीएम जवाहरलाल नेहरू को सेंगोल सौंपा गया था.