PM Narendra Modi को मिल चुका है इन देशों का सर्वोच्च सम्मान

PM Narendra Modi को मिल चुका है इन देशों का सर्वोच्च सम्मान. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हाल ही US और Egypt यात्रा में जिस तरह का उनका स्वागत किया गया है और मिस्र में उन्हें जो सम्मान मिला है उसने एक बार फिर साबित किया है कि दुनिया में उनका कद कितनी तेजी से बढ़ रहा है. Egypt’s President Abdel Fattah El-Sisi ने 25 जून को पीएम मोदी को मिस्र के सर्वोच्च सम्मान 'Order of The Nile' से सम्मानित किया. ये सम्मान उन राष्ट्राध्यक्षों, राजकुमारों और उपराष्ट्रपतियों को दिया जाता है जो मिस्र या मानवता को अमूल्य सेवाएं प्रदान करते हैं. यह पीएम मोदी को दिया गया 13वां सर्वोच्च राजकीय सम्मान है.

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited