PM मोदी ने पूरे सदन में Rahul Gandhi को फेल प्रोजेक्ट बता दिया

PM मोदी ने पूरे सदन में Rahul Gandhi को फेल प्रोजेक्ट बता दिया . No-Confidence Motion पर चर्चा के दौरान पीएम मोदी ने अपने बयानों के तरकश से चुन-चुन कर राहुल गांधी के लिए सियासी तीर निकाले. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस बरसों से एक ही फेल प्रोजेक्ट को बार बार लॉन्च करती है. लेकिन वह फेल हो जाता है. इसका नतीजा ये हुआ कि जनता के प्रति उनकी नफरत सातवें आसमान पर है. उनके पीआर वाले प्रचार करते हैं कि मोहब्बत की दुकान का. लेकिन देश की जनता कह रही है कि ये लूट की दुकान और बाजार है. इसमें नफरत, घोटाले और तुष्टिकरण है. इस दुकान ने इमरजेंसी, बंटवारा, सिखों पर अत्याचार बेचा, इतिहास बेचा है.

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited