PM मोदी की सुरक्षा में शामिल SPG कमांडो कैसे हुआ हादसे का शिकार ?

SPG यानी स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप. प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा SPG Commando के हाथ में ही होती है. ये देश की सबसे स्पेशल फोर्स मानी जाती है. हाल ही में PM मोदी की सुरक्षा करने वाला एक SPG कमांडो हादसे का शिकार हो गया. क्या है पूरा मामला आईये जानते हैं.