Pok के लोगों ने तेज की भारत में विलय की मांग, Gilgit-Baltistan में बगावत की आग तेज़ !
कंगाल Pakistan का हाल इन दिनों बेहाल है. पाकिस्तान के लोग इन दिनों कंगाली में जिंदगी गुजार रहे हैं.विदेशी मुद्रा की कमी के चलते सरकार दवा और खाने-पीने जैसे जरूरी चीज़ें भी दूसरे देश से आयात नहीं कर पा रही है. महंगाई इतनी बढ़ गई है कि लोगों के लिए पेट भरना भी मुश्किल हो गया है.कर्ज में डूबे पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था दम तोड़ चुकी है. आर्थिक तंगी के बीच पाकिस्तान में विद्रोह की आवाज भी बुलंद होने लगी है. ऐसा लग रहा है जैसे पाकिस्तान एक बार फिर टूटने की कगार पर पहुंच गया है. PoK यानी पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में लोग अब भारत के साथ विलय की मांग करने लगे हैं.#pakistan #gilgitbaltistan #hindinews #timesnownavbharat
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited