PoK के India में विलय होने की उल्टी गिनती शुरू !

पिछले कुछ वक्त से PoK से जो आवाज़े उठ रही हैं उसने Pakistan और वहां की मौजूदा सरकार की नींद उड़ा दी है. POK के लोग मांग कर रहे हैं कि Pok का फिर से हिंदुस्तान में विलय कर दिया जाए और इसकी वजह है Pok के लोगों को नजरअंदाज किया जाना. वहां के लोगों पर पाकिस्तानी सरकार और सेना का अत्याचार. Pok में प्रधानमंत्री मोदी के समर्थन में नारेबाजी तक हो चुकी है. Pok के बाशिंदों ने मन बना लिया है कि वो किसी भी कीमत पर बस Pok का फिर से भारत में विलय चाहते हैं.

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited