कंगाली में आटा गीला मुहावरा तो आपने सुना होगा लेकिन पाकिस्तान इतना ग़रीब है कि वहां आटे की भी किल्लत हो गई है। हालात इतने ख़राब हैं कि आटे की भी तस्करी हो रही है। वहीं आम लोग सरकार और अधिकारियों के भ्रष्टाचार और बदनीयती का शिकार हो हलकान है। पाकिस्तान के कब्जाए कश्मीर में तो हालात और ख़राब हो गए हैं। POK के लोग पाकिस्तानी सरकार के खिलाफत में आ गए हैं।