POK को Russia ने माना India का हिस्सा, China और Pakistan को लगी मिर्ची | Sputnic Map

भारत हमेशा से कहता आया है कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है। इस जम्मू कश्मीर में वो हिस्सा भी आता है जो पाकिस्तान के कब्जे में है। जिसे पाक ऑक्यूपाइड कश्मीर यानी POK कहते हैं। अब भारत के पुराने दोस्त रूस ने भी पीओके को भारत का हिस्सा मान लिया है। इसे भारत की बहुत बड़ी रणनीतिक जीत के तौर पर देखा जा रहा है।#TimesNowNavbharatOriginals#POKPartOfIndia#RussiaPOKMap

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited