Population Control Bill पर बोले मौलाना, किसके कितने बच्चे होंगे ये इंसान के बस में नहीं | Hindi News

जनसंख्या पर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी की प्रतिक्रिया. इस्लाम कहता है इस पर नियत्रंण नही किया जा सकता है यह खुदा की नैमत है कि किसके बच्चे कितने होंगे यह इंसान के बस मे नही है यह खुदा की कुदरत मे शामिल है.सरकार जो नीति बनाए किसी भी तरीके से नीति बनाए वो चाहे कैसे भी कंट्रोल करे उनकी नीति है.इस्लाम इस बात की इजाजत देता है कि अगर औरत बीमार है तो वंहा पर जनस्खया पर कंट्रोल किया जा सकता है इसके अलावा इस्लाम इजाजत नही देता है#TimesNowNavbharatOriginals

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited