Praful Patel ने छोड़ा Sharad Pawar का साथ, लेकिन निशाने पर Opposition Party हैं. प्रफुल्ल पटेल अब विपक्षी पार्टी की पटना में हुई बैठक का मजाक उड़ा रहे हैं. उन्होंने कहा जब मैं शरद पवार के साथ पटना में विपक्षी दलों की संयुक्त बैठक में गया था और जब मैंने वहां का दृश्य देखा तो मुझे हंसी आ रही थी. वहां 17 विपक्षी दल थे और उनमें से सात के लोकसभा में केवल एक-एक सांसद हैं. एक पार्टी ऐसी थी, जिसका कोई सांसद नहीं है. वह दावा करते हैं कि वह बदलाव लाएंगे।