Prashant Kishor ने Bihar के बदहाल Education पर CM Nitish और Tejashwi Yadav को खूब सुनाया
Updated May 11, 2023, 02:55 PM IST
बिहार में जन सुराज यात्रा पर निकले प्रशांत किशोर ने वैशाली के जंदाहा में बिहार की शिक्षा का जिक्र करते हुए कहा कि कभी दुनिया भर के लोग बिहार के नालंदा पढ़ने आते थे लेकिन अब यहां स्कूलों में खिचड़ी और कॉलेज में डिग्री बंट रही है।