Praveen Togadia Interview: PM Modi, Muslims और Hindutva पर विस्फोटक इंटरव्यू| Digital Talk

Praveen Togadia Interview: PM Modi, Muslims और Hindutva पर प्रवीण तोगड़िया ने Times Now Navbharat के digital talk में मुनीष देवगन से खास बातचीत की. प्रवीण तोगड़िया ने पीएम मोदी को गुजरात चुनाव में जीत की बधाई दी और पीएम के साथ अपने पुराने दिनों को भी याद किया. प्रवीण तोगड़िया ने पीएम मोदी और गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल को अपना पुराना साथी बताया. प्रवीण तोगड़िया आजकल अंतराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष हैं और गरीब हिंदुओं के लिए काम कर रहे हैं और भारत में हिंदुओं की सुरक्षा को लेकर भी काम करने का दावा करते हैं. प्रवीण तोगड़िया ने श्रृदा मर्डर केस की वजह लव जिहाद को बताया. देश में जनसंख्या कानून लाने के लिए पीएम से गुजारिश भी की.

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited