Prayagraj के कसारी मसारी कब्रिस्तान में Atique Ahmed और Ashraf Ahmed हुए दफन, नहीं पहुंची Shaista!
Updated Apr 16, 2023, 09:58 PM IST
माफिया अतीक अहमद और अशरफ अहमद का अंत हो चुका है. प्रयागराज में एक शूटआउट के दौरान उन दोनों की हत्या हो गई. इसके बाद रविवार रात अतीक और अशरफ को प्रयागराज के कसारी मसारी कब्रिस्तान में दफनाया जा चुका है.