Prayagraj Jail में ऐसी बीती Atique Ahmed की रात, Jail Minister ने कहा- दोनों भाई...

अतीक अहमद को लेकर उत्तर प्रदेश के जेल मंत्री धर्मवीर प्रजापति का बड़ा दावा. उन्होंने कहा- पूरी रात जेल में परेशान रहा अतीक. दोनों भाई जेल में अपने बैरक में टहलते रहे. सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जा रही है. पूरी रात उसे मॉनिटर किया गया. उसे लगातार लखनऊ से मॉनिटर किया जा रहा है. मैं खुद मुख्यालय से उसे मॉनिटर कर रहा हूं.

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited