Prayagraj Love Jihad : इमरान ने अशोक बनकर Hindu महिला सिपाही को फंसाया !
इमरान नाम के एक पर यूपी पुलिस की एक महिला सिपाही के साथ लव जिहाद करने का आरोप है.आरोप है कि इमरान ने अशोक बनकर पहले एक हिंदू महिला सिपाही को प्यार में फंसाया फिर उसके साथ शादी की और फिर उस पर धर्म परिवर्तन कर इस्लाम धर्म कुबूल करने का दबाव बनाने लगा.उसे जायरा बानों बनने का दबाव डालने लगा.
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited