-उत्तर प्रदेश में माफियाओं के खिलाफ योगी सरकार का सख्त ऐक्शन जारी है. योगी राज में माफियाओं पर नकेल कसी जा रही है. उनका सफाया हो रहा है. बदमाशों और माफियाओं के मददगारों पर भी शिकंजा कसा जा रहा है. उनके अवैध मकानों और प्रॉपर्टी पर योगी का बुलडोड़र चल रहा है.माफिया अतीक अहमद के गुर्गों के खिलाफ प्रयागराज विकास प्राधिकरण का ध्वस्तीकरण अभियान जारी है. पीडीए ने एक हफ्ते के अंदर 200 बीघे भूमि पर हुई अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया है. इससे माफिया के गुर्गों को सौ करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ है. प्रशासन की इस कार्रवाई से गुर्गों में हड़कंप मचा हुआ है.